राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजय कुमार ने सोमवार को जमुई जिले में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उनका आगमन जिला एनआईसी कार्यालय में हुआ, जहां उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक पहलों की प्रगति का जायजा लिया।

समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्य योजनाओं की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अजय कुमार ने निर्देशित किया कि सभी तकनीकी तैयारियां समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में तकनीक का अधिकतम उपयोग हो सके।

उन्होंने एनआईसी जमुई द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, नेटवर्क अभियंता मणिकान्त प्रसाद सिंह, नारायण सिंह तथा जिला रोल आउट मैनेजर कौशल किशोर सहित अन्य तकनीकी कर्मी उपस्थित थे।
समीक्षा के पश्चात अजय कुमार को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।