मिरर मीडिया : धनबाद जिला के अधिनस्थ निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा कॉलोनी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जोराडीह गाँव निवासी उदय बाउरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठा उदय का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को बेहतर इलाज हेतु एम्बुलेंस से SNMMCH भिजवाया गया।
उधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन एवम ग्रामीण थाना पहुँचे परिजनों एवम ग्रामीण का कहना है कि मृतक अपने दोस्त के साथ मैथन किसी काम से गया था वापस घर लौटने के क्रम में चोपड़ा कॉलोनी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण यह दुर्घटना घटी हम यह चाहते है कि जो भी सरकारी सहायता हो वो मृतक के परिजनों को मिलनी चाहिए।