मिरर मीडिया : धनबाद में निरसा इलाके में कुछ दिन पूर्व एक मुखिया पति की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद यह दावा किया गया था कि मासस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उक्त सख्श की पिटाई नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगा कर की है। पिटाई के बाद मासस कार्यकर्ताओं पर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है वहीं राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है।
घटना में गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति सपन नाग के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे लोगों के खिलाफ मुखिया शिखा नाग ने मीडिया को जानकारी दी और वीडियो भी साझा किया। बताया कि 30 सितंबर की सुबह एक सफेद कार से MCC के रामजी यादव एवं रोशन मिश्रा जबरन हथियार का भय दिखाकर अपने कार्यालय ले गयें। जहां पहले से मौजूद चार पांच अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से मारपिट की गई। जिसमें बाएं हाथ के हड्डी के तीन टुकड़े हो गए एवं सर तथा बदन पर गंभीर चोट आई है। पंचेत पुलिस की तत्परता से उनके पति की जान बची है। उन्होंने पुलिस -प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि ऐसे करने वाले लोगों को इसका सबक मिल सके।
इधर पिटाई के मामले में निरसा की राजनीतिक गरमाई हुई हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक तक इस घटना की निंदा कर रहें हैं, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा की मासस की गुंडागर्दी क्षेत्र में चरम पर हैं अगर प्रशासन दोषी व्यक्ति पर आविलम्ब कार्यवाही नही करती हैं तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
वही इस मुद्दे पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं एक व्यक्ति को इस तरह बंद कमरे में पिटना गलत हैं अगर लेन देन की बात हैं तो प्रसाशन की मदद लेनी चाहिए था दोनों पक्षो द्वारा लिखित आवेदन दी गई हैं प्रसाशन निष्पक्ष जांच करे।