देवघर : महेशमारा हाल्ट का विधिवत शिलान्यास गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पूजा-अर्चना के साथ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर समाजसेवी सुनील खवाड़े और रेलवे के डीआरएम ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि महेशमारा हाल्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का प्रतीक है और यह देवघरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा तक इस हाल्ट पर रेल सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।

समाजसेवी सुनील खवाड़े ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महेशमारा हाल्ट वर्षों से यहां के लोगों की एक पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। इससे आसपास के गांवों के निवासियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा।