बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने हैं। इससे पहले इस चुनावी वर्ष में एक बार फिर बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किये हैं। नीतीश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके तहत 6 आईपीएस, 36 एसडीओ, एसडीएम और कई डीडीसी का तबादला किया है। जबकि कई सीनियर डिप्टी कलक्टर को एसडीएम के पद पर पदस्थापित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया कि बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि तथा उप सचिव एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों को धारित पद से स्थानान्तरित करते हुए नए स्थान पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।
6 आईपीएस बदले गए
राजीव रंजन को पुलिस अधीक्षक राज अपराध ब्यूरो भेजा गया। राकेश कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक निगरानी भेजा गया। पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध भेजा गया। अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात भेजा गया। मनीष कुमार सिन्हा को कमांडेंट विशेष सुरक्षा बल भेजा गया। राजेश कुमार को कमांडेंट बिहार सशस्त्र पुलिस 16 भेजा गया।
36 एसडीओ, एसडीएम और कई डीडीसी इधर से उधर
अविनाश कुमार बने बक्सर सदर एसडीम। केशव आनंद बने नीमचक बथानी एसडीएम। स्वतंत्र कुमार सुमन बने रजौली एसडीएम। अनिल कुमार बने गोपालगंज सदर एसडीएम। विकास कुमार बने बेतिया सदर एसडीएम। चंदन कुमार झा बने मधुबनी सदर एसडीएम। अनीश कुमार बने फुलपरास एसडीएम। किशन कुमार बने दलसिंहसराय एसडीएम। श्रेयांश तिवारी बने एसडीएम सदर सहरसा. आलोक राय बने सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम। धीरज कुमार सिन्हा बने निर्मली सुपौल एसडीम। अभिषेक रंजन बने बायसी एसडीएम। अनुपम बने धमदाहा एसडीएम। त्रिलोकी नाथ सिंह बने मनिहारी कटिहार एसडीएम। विकास कुमार बने भागलपुर सदर एसडीएम। सौरभ कुमार बने जमुई एसडीएम। धनंजय कुमार बने खगड़िया सदर एसडीएम। तरणिजा बनी बलिया एसडीएम. पंकज कुमार घोष बने उदाकिशुनगंज एसडीएम। प्रभाकर कुमार बने लखीसराय एसडीएम। प्रभात कुमार बने बिक्रमगंज रोहतास एसडीएम। चंदन कुमार बने बाढ़ एसडीएम। अमित कुमार पटेल बने हिलसा नालंदा एसडीएम। नितेश निलेश कुमार बने डेहरी ऑन सोन एसडीएम। मनीष कुमार बने शेरघाटी एसडीएम। मनीष कुमार बने रक्सौल एसडीएम। संदीप कुमार बने रोसडा समस्तीपुर एसडीएम। रंजीत कुमार रंजन बने फारबिसगंज एसडीएम। प्रमोद कुमार बने बनमखी एसडीएम। सारंग पानी पांडे बने बेनीपट्टी एसडीएम। राजकुमार बने बांका एसडीएम। अभिषेक कुमार बने त्रिवेणीगंज सुपौल एसडीएम। कुमार अभिषेक बने मुंगेर सदर एसडीएम। गौरव कुमार बने पुपरी सीतामढ़ी एसडीएम। अभिषेक कुमार बने मसौढ़ी एसडीएम।