में चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर अपराध और गिरते कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पटना में एक बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक के पास घटना को अंजाम दिया है। गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लोगों से पूछ भी लिया कि इसे जंगलराज क्यों नहीं कहा जा सकता है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की। मुख्यमंत्री ने विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद अधिकारियों की हलचल तेज हो गई है। इस गहमा-गहमी के बीच मुख्यमंत्री ने राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक सहित तमाम वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और जो भी अधिकारी या पुलिसकर्मी कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निष्पक्ष जांच का निर्देश
बैठक के दौरान विशेष रूप से राजधानी पटना में हुए चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि हत्याकांड के पीछे की साजिश का भी पता लगाया जाए और दोषियों को बिना किसी दबाव या भेदभाव के कड़ी सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी अपराध की जांच में देरी न हो और अनुसंधान कार्य समय पर पूरा किया जाए, ताकि दोषियों को जल्द सजा दी जा सके।
एसआईटी का गठन
इधर, गोपाल खेमका हत्याकांड में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगी। DGP विनय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा
इस घटना के बाद नीतीश सरकार को विपक्ष घेरने में जुट गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लोगों से पूछ भी लिया कि इसे जंगलराज क्यों नहीं कहा जा सकता है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पूछा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।