लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है नई सरकार बनाने को लेकर NDA तैयार है और इसी बीच PM मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। पर INDIA गठबंधन भी जोड़ घटाव में जुट गई है और सरकार बनाने को लेकर मंथन करना शुरू कर चुकी है।
जानकारी दे दें कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट की बुधवार को आखिरी बैठक हुई। भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं जबकि NDA को स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं।
इधर अगली सरकार के गठन तक वह मौजूदा सरकार का कार्यभार देखते रहेंगे। जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता, तब तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे। बता दें कि नई सरकार को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच रस्साकशी जारी है। आज शाम को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठकें हैं।
वहीं सरकार बनाने को लेकर NDA तो पहल कर ही रही है पर भाजपा की कम सीटों को देखकर INDIA गठबंधन भी सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। यही वजह है कि दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। इधर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जिधर होंगे सरकार उनकी ही बनेगी। फिलहाल, ये दोनों एनडीए के साथ हैं और दिल्ली में बैठक के लिए आ गए हैं।
ऐसे में अब नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ही किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे। लोकसभा चुनाव रिजल्ट के मुताबिक, एनडीए को 292 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, जबकि इंडिया अलायंस को 234 सीटें मिली हैं। इनमें से केवल भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। यहां बताना जरूरी है कि भाजपा ने इस चुनाव में 400 पार का नारा दिया था।
हालांकि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस भी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डालने में जुट चुकी है। आज जहां शाम 4 बजे एनडीए की बैठक होगी, वहीं शाम 6 बजे इंडिया गठबंधन बैठक करेगा। इस बीच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंच अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नई सरकार के गठन तक वह सरकार संभालते रहेंगे और कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे।