बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन मोड में हैं। बिहार में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दांव चला है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम नीतीश ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराने का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने शिक्षा विभाग को सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की तुरंत गणना करने और शिक्षक नियुक्ति को लेकर TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) की परीक्षा लेने का आदेश दिया है।
महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण
सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि इन नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इसे सरकार द्वारा युवाओं और खासतौर पर महिला वोटर्स को साधने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
चुनाव के बहाने ही, सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
बता दें कि बिहार में वर्तमान में 5.65 लाख शिक्षकों के मुकाबले 7 लाख शिक्षकों की जरूरत है, जिसके चलते लगभग 1.6 लाख पद खाली होने की संभावना है। सीएम नीतीश कुमार का यह निर्देश बिहार की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। खाली पदों को भरने से स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार होगा, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ेगी। सरकार का लक्ष्य 2026 तक सभी शिक्षक पदों को भरना है ताकि बिहार के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके।