Tahawwur Rana:तहव्वुर हुसैनराणा के प्रत्यर्पण पर नित्यानंद का बयान, मोदी सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का नतीजा

Amita kaushal
1 Min Read

पटना: आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देशद्रोहियों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, “जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश विरोधी ताकतों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। कोई भी अपराधी बच नहीं सकता।” राणा, जो कई गंभीर मामलों में वांछित था, हाल ही में विदेशी एजेंसियों के सहयोग से प्रत्यर्पित किया गया। नित्यानंद ने इस पर कहा कि यह मोदी सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का नतीजा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश से आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है।

मोदी सरकार की सख्ती जारी

विशेषज्ञों के अनुसार, केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों में कई आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को भारत वापस लाने में सफल रही है। हाल ही में कई बड़े नामों को प्रत्यर्पित किया गया है, जो भारत की मजबूत कूटनीतिक स्थिति को दर्शाता है

Share This Article