जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के 22000 विद्यार्थियों का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है जिस कारण विद्यार्थियों को सरकार के विभिन्न छात्रवृति योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले में कभी 152000 विद्यार्थियों का ही खाता खुलवाया है। जो विद्यार्थी खाता से वंचित है उन स्कूलों को जल्द ही सभी विद्यार्थियों को खाता खोलने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि डीबीटी के माध्यम से वित्तीय सहायता विद्यार्थियों को दी जा सके। वंचित विद्यार्थियों का खाता खोलने के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगाया जाएगा। स्कूलों को 21 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच सुबह आठ बजे से 12 बजे तक कैंप लगा कर खाता खोला जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिला के एडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि वंचित विद्यार्थियों को खाता खोलने के लिए स्कूलों को 1 सप्ताह का समय दिया गया है इस निश्चित समय में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों का खाता खोलने के निर्देश दिए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।