मुस्लिम बहुल आबादी वाले स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश मामले पर झारखंड के शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मिरर मीडिया : मुस्लिम बहुल आबादी वाले स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश मामले में तूल पकड़ने के बाद झारखंड का शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। आपको बता दें कि झारखंड के जामताड़ा जिले मे शुक्रवार को स्कूल बंद होने के मामले मे शिक्षा मंत्री ने जामताड़ा जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को तलब किया।
इस बाबत जिले के DEO, DSE, और सभी BEO और BRC/CRC स्कूलो की रिपोर्ट ले कर मंत्री के आवास पहुंचे। जहां मंत्री ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के नियम कायदे और कानून से चलता है।शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के निर्धारित अवकाश का ही अनुपालन होना चाहिए। रविवार को छोड़ किसी और दिन अवकाश का निर्णय कोई समिति नहीं ले सकती, सिर्फ विभाग का ही आदेश चलेगा। साथ ही इस मामले की जांच एक सप्ताह में पूरा कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया।
गौरतलब है की पिछले कुछ सालो से जामताड़ा इलाके के वैसे स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश दिए जाने का दबाव इलाके के लोगो ने बना रखा था जहां मुस्लिम छात्रों की संख्या 75 प्रतिशत से ज्यादा थी,वही कई स्कूलों के नाम के आगे उर्दू लिखे जाने का भी मामला सामने आने के बाद झारखंड की सियासत में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप सत्ताधारी दलों पर लग रहा था।