डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: 77वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। आतंकी गतिविधियों और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। 23 से 26 जनवरी तक चक्रधरपुर रेल मंडल से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
सुरक्षा के घेरे में ‘दिल्ली रूट’
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा संवेदनशीलता बढ़ जाती है। पार्सल के जरिए विस्फोटक या संदिग्ध सामान भेजे जाने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है।
इन पर रहेगी रोक: दिल्ली जाने वाली और दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद रहेगी।
वापसी पर भी असर: दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों से चक्रधरपुर मंडल की ओर आने वाली ट्रेनों में भी पार्सल लोड नहीं किया जाएगा।
यात्रियों को छूट, पर जांच कड़ी: यात्री अपना निजी सामान साथ ले जा सकेंगे, लेकिन स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के वक्त उन्हें सघन चेकिंग से गुजरना होगा।
व्यापारियों की थमेगी रफ्तार
रेलवे के इस फैसले से टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा के व्यापारिक जगत में हलचल है। खासकर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता पूरी तरह रेलवे पार्सल सेवा पर निर्भर हैं। करीब एक हफ्ते तक पार्सल सेवा ठप रहने से करोड़ों के कारोबार प्रभावित होने की आशंका है।
इन प्रमुख ट्रेनों में प्रभावित रहेगी सेवा
चक्रधरपुर मंडल से दिल्ली रूट की इन टॉप ट्रेनों में पार्सल बुकिंग बंद रहेगी।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
नीलांचल एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस
ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
संतरागाछी/हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस

