अरुणाचल प्रदेश में 2 अगस्त की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 3.5 मापी गई। यह झटका सुबह करीब 5:45 बजे महसूस किया गया।
हालांकि, भूकंप के झटके हल्के थे और फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की गई है।