धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी वरीय पदाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मामलों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय सीमा के भीतर चार्जशीट दाखिल की जाए।
दुष्कर्म, महिला एवं बाल उत्पीड़न तथा पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों को गंभीरता से लेकर निर्धारित समय में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया।
संगठित अपराध और सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने सभी गैंगस्टरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और कोर्ट से जारी वारंट, समन और कुर्की के आदेशों को शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थानों में लंबित मामलों को निपटाया जाए, भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी तेज की जाए और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई हो।
लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने को कहा गया।
अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी और नशे के कारोबार पर विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया। नशे के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया।
स्कूल-कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर लंबित मामलों की समीक्षा की गई और जांच की प्रगति में तेजी लाने को कहा गया। साथ ही एससी/एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में शीघ्र जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में एसपी सिटी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव कुमार सहित निरसा, सिंदरी और बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सभी थाना प्रभारी शामिल रहे।