जमशेदपुर। भारत सरकार की योजना इंस्पायर अवॉर्ड माणक स्कीम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला सहित राज्य के अन्य जिले भी अब रजिस्ट्रेशन और मॉडल अपलोड करने में इच्छुक नहीं दिख रहे हैं। 2020- 21 स्कीम के लिए जिले के 61 मॉडल आइडिया को चुना गया था। इन चुनेगा छात्रों को 10 हजार की राशि मॉडल तैयार करने और उन में आने वाले खर्चों को लेकर दिए गए हैं। जिसमें से अभी तक सिर्फ 35 मॉडल ही वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इस कार्य में अभी तक तेजी नहीं आई है । हालांकि कई छात्रों ने मॉडल तैयार करने के लिए मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत शिक्षा विभाग से की है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी छात्रों को बैंक डिटेल्स भी मंगवाए हैं। मॉडल अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।
वहीं अगर राज्य स्तर की बात करें तो झारखंड राज्य से 1180 छात्रों में से जिसमें 25% प्रोजेक्ट ही अपलोड हुए हैं। इस संबंध में इंस्पायर अवार्ड नोडल पदाधिकारी सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची अरविंद विजय विलुंग ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए 8, 9 और 11 अक्टूबर को एक ऑनलाइन बैठक रखी गई है जिसमें सभी जिले के नोडल पदाधिकारी को मौजूद रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।