गिरिडीह। शुक्रवार को पुलिस लाइन, गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय पुलिस मीट का भव्य समापन हुआ। इस समापन समारोह में बोकारो के आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, सदर एसडीपीओ जितवाहन, एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी नीरज सिंह और डीएसपी कौशर अली सहित जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आईजी गाढ़ीदेशी और एसपी डॉ. विमल कुमार ने पुरस्कार वितरण कर कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
पुलिस मीट के समापन के बाद एसपी कार्यालय में पीपीइंग सेरेमनी का भी आयोजन हुआ, जहां नवपदोन्नत डीएसपी के रूप में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, इंस्पेक्टर मंटू कुमार और इंस्पेक्टर कमाल खान को ट्रिपल स्टार पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार होता है और टीम भावना मजबूत होती है। उन्होंने नवपदोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और बेहतर कार्य की उम्मीद जताई।

