Homeजमशेदपुरराहत : जिले में आज एक भी कोरोना का मामला नहीं आया...

राहत : जिले में आज एक भी कोरोना का मामला नहीं आया सामने, 5 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने पर किया गया डिस्चार्ज

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन तथा जिलेवासियों के लिए सुखद खबर है। जिले में आज एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है वहीं 5 लोगों कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी आज शून्य रही है। कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को लेकर जिला उपायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ साथ जिलेवासियों को कोविड अनुचित व्यवहार अपनाते रहने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण का एक भी मामला जिले में नहीं आना निश्चित ही हम सभी के लिए अच्छी खबर है लेकिन हमें अभी भी काफी सचेत रहना है। तीसरे लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए यह आवश्यक है कि जिलेवासी कोविड अनुचित व्यवहार यथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग व नियमित अन्तराल में हाथों को सैनिटाइज करना नहीं भूलें ताकि समस्त जिलेवासी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

Most Popular