HomeधनबादDhanbadध्यान दें यात्री: 14 व 17 अप्रैल को नहीं चलेगी झाड़ग्राम-धनबाद मेमू...

ध्यान दें यात्री: 14 व 17 अप्रैल को नहीं चलेगी झाड़ग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक की प्रक्रिया के तहत रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले पूरी जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

रेलवे के अनुसार, दिनांक 14 अप्रैल 2025 एवं 17 अप्रैल 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular