जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर मानगो नगर निगम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना घटक चार के 15 लाभुकों को कार्य पूरा नहीं करने के कारण नोटिस निर्गत किया गया। लाभुकों द्वारा विगत 6 माह पूर्व से आवास निर्माण का कार्य छत ढलाई किए जाने के पश्चात शेष कार्य को लंबित रखा गया है।

नगर निगम द्वारा ऐसे लाभुकों को कार्य पूरा करने के लिए अंतिम नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है अगर आवास निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूर्ण नहीं करते हैं तो पीएमएवाई (यू )के मार्गदर्शिका के अनुकूल विभागीय विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। लाभुकों को नोटिस हस्तगत कराने के मौके पर नगर प्रबंधक से नोडल पदाधिकारी दिनेश्वर यादव, सीएलटीसी कर्मी अपराजिता ,सुजीत कुमार यादव व श्रीनिवास राव तथा सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।