डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना तय है।
एससी और एसटी के लिए विशेष आरक्षित सीटें
इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होंगे, उनमें छह सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 19 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। प्रमुख सीटों में कोडरमा, हजारीबाग, जमशेदपुर पूर्वी-पश्चिमी, खूंटी, रांची जैसी सीटें शामिल हैं।
प्रत्याशियों की घोषणा अभी लंबित
हालांकि अभी तक प्रमुख दलों, जैसे एडीए या आइएनडीआइए, ने विधिवत रूप से सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है, और आने वाले एक-दो दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है।
नामांकन प्रक्रिया और नियम
प्रत्याशी सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, हालांकि अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा। नामांकन स्थल के 100 मीटर के भीतर केवल तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी और प्रत्याशी के साथ केवल चार लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। नामांकन के लिए 10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।
जमानत राशि और शपथपत्र जमा करने की प्रक्रिया
सामान्य उम्मीदवारों को 10,000 रुपये और एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5,000 रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी। सभी उम्मीदवारों को फार्म-26 में अपनी संपत्ति और आयकर विवरण साफ-साफ भरना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही चुनाव खर्च के ब्योरे के लिए अलग से बैंक अकाउंट खोलना होगा।
ऑनलाइन मोड में भी होगी नामांकन की सुविधा
इस बार उम्मीदवारों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी नामांकन दाखिल करने की सुविधा दी जा रही है। नामांकन फार्म सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिन्हें भरकर प्रिंटआउट लेकर नोटरीकृत करके रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों के पास पैन नंबर है, उन्हें पैन नंबर का विवरण देना होगा, साथ ही विदेश में संपत्ति और पिछले पांच वर्षों के आयकर रिटर्न का विवरण भी जमा करना होगा।
इस चुनाव में उम्मीदवारों के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, ताकि नामांकन प्रक्रिया व्यवस्थित रूप से पूरी हो सके।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।