दवा Medicine लिखने के नाम पर अब Doctor (डॉक्टर्स) को गिफ्ट देना फार्मा कंपनीयों pharmaceutical companies को पड़ सकता है महंगा

KK Sagar
3 Min Read

केंद्र ने दवा कंपनियों pharmaceutical companies के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की

Highlights

  • नगद भुगतान व विदेश दौरे के ऑफर पर रोक
  • डॉक्टर doctors का नाम, सैंपल की मात्रा व अन्य चीजों का रखना होगा विवरण
  • फार्मास्युटिकल्स एसोसिएशन pharmaceutical Association को किया गया सूचित

दवा लिखने के नाम पर अब डॉक्टर्स को गिफ्ट देना फार्मा कंपनीयों को महंगा पड़ सकता है। इसे लेकर केंद्र ने दवा कंपनियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि सरकार ने मंगलवार को फार्मास्युटिकल विपणन के लिए एक समान संहिता (UCPMP) अधिसूचित की है। जारी गाइडलाइन के तहत फार्मा कंपनी (pharmaceutical company) और उसका कोई भी कर्मचारी या एजेंट किसी भी डॉक्टर या उनके परिजनों को कोई उपहार (gift) नहीं देगा। इतना ही नहीं गाइडलाइन में दवा लिखवाने के नाम पर विदेशों के दौरे का प्रस्ताव देना भी अपराध माना जाएगा।

Medicine
Medicine

नगद भुगतान व विदेश दौरे के ऑफर पर रोक

अधिसूचित संहिता के अनुसार फार्मा कंपनियां pharmaceutical companies डॉक्टर्स doctors को किसी भी तरह के नकद भुगतान पर रोक लगा दी है। वहीं कान्फ्रेंस, सेमिनार या कार्यशालाओं के नाम पर विदेश दौरों के लिए प्रस्ताव नहीं दे पाएंगी। वहीं five star होटल में ठहरने जैसे महंगे ऑफर भी नहीं दे सकेंगे।

डॉक्टर doctors का नाम, सैंपल की मात्रा व अन्य चीजों का रखना होगा विवरण

गाइडलाइन में कहा गया है कि वितरित सैंपल का मौद्रिक मूल्य प्रति वर्ष कंपनी की घरेलू बिक्री के दो प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब निःशुल्क free दवाओं medicine के नमूने ऐसे व्यक्ति को नहीं दिए जाएंगे, जो लिखने के लिए योग्य नहीं है। इसके अलावा अब फार्मा कंपनी (दवा कंपनी) pharmaceutical company को उत्पाद के नाम के साथ डॉक्टर doctors का नाम, उसे दिए गए सैंपल की मात्रा, मुफ्त नमूनों की आपूर्ति की तारीख जैसे उससे सम्बंधित अन्य विवरण का लेखा जोखा रखना होगा।

फार्मास्युटिकल्स एसोसिएशन pharmaceutical Association को किया गया सूचित

इस बाबत देशभर के फार्मास्युटिकल्स एसोसिएशन pharmaceutical Association को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि आचार समिति का गठन करने के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर यूसीपीएमपी (UCPMP) पोर्टल का जिक्र भी करना होगा।

ये भी पढ़े….

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *