मिरर मीडिया: अब वाट्सएप की तरह बड़े ही आसानी से आप एक्स पर भी आडियो और वीडियो काल कर सकेंगे।
बता दें मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सएप को टक्कर देने के लिए एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी एक्स कार्य ने अपने प्लेटफार्म एक्स पर आडियो और वीडियो काल करने की सुविधाएं शुरू की हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर अभी भारत में उपलब्ध है या नहीं।
एलन मस्क एक्स को सुपर एप में बदलना चाहते हैं जहां यूजर्स को सभी तरह की सुविधाएं या फीचर्स मिलें। इसी कड़ी में एक्स पर यूजर्स के लिए सुविधाएं शुरू की जा रही हैं।
मालूम हूं कि एक्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आडियो और वीडियो काल की सुविधा शुरू करने की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार एक्स के कई यूजर्स को मिले नोटिफिकेशन में लिखा था यहां आडियो और वीडियो काल को सुविधा है।
वहीं, एप की सेटिंग से आप आडियो और वीडियो कालिंग फीचर शुरू कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नए फीचर से आप एड्रेस बुक में मौजूद लोगों, वेरीफाइड यूजर्स के साथ आडियो और वीडियो कालिंग कर सकेंगे।
साथ ही एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि एक्स पर बीडियो कालिंग की सुविधा जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा था, जल्द ही आप प्लेटफार्म पर किसी को अपना फोन नंबर दिए बिना वीडियो चैट काल करने में सक्षम होंगे।