मिरर मीडिया : जिले में बालू की किल्लत को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर कैटेगरी ए और बी में 10 बालू घाटों का चयन किया गया है जहां से बालू का खनन एवं उठाव किया जा सकेगा।
इसी क्रम में अंचल अधिकारी की अध्यक्षता
में पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय में बालू उठाव को लेकर एक बैठक की गई जिसमें मुख्य रुप से अंचल अधिकारी राकेश भूषण सिंह, अंचल निरीक्षक नीरज कुमार पंचायती राज पदाधिकारी अनवर हुसैन अंसारी तथा संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया शामिल हुए।
बता दें कि पहले की तरह अब बड़े वाहनों से बालू का उठाव नहीं किया जा सकेगा यानी ट्रैक्टर को छोड़कर अन्य किसी बड़े वाहन से बालू का उठाव नहीं होगा। जबकि उक्त बालू घाट पर किसी भी प्रकार का पोकलेन या जेसीबी का प्रयोग भी नहीं किया जा सकेगा।
वहीं सम्बंधित बालू घाट से उठने वाले बालू का चालान उस पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव देंगे तथा इस पर प्रखंड स्तर पर भी एक कमेटी बनाई गई है। 100 सेफ्टी बालू पर ₹100 का चालान लगेगा जहां से बालू उठेगा
जिस में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी अंचल निरीक्षक और पंचायती राज पदाधिकारी होंगे पंचायत स्तर पर मुखिया अध्यक्ष होंगे तथा उसमें उप मुखिया और पंचायत सचिव शामिल होंगे था इसके अलावा इसमें 5 सदस्य भी शामिल होंगे।