अब राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उछाया है। अयोध्या पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेना के इस मिशन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे एक राजनीतिक नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो बहुत खुशी हुई कि देर आए दुरुस्त आए। सोचा था कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों का खात्मा होगा। लेकिन, 24 घंटे के अंदर सब टांय-टांय फुस्स हो गया। पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया है।

देश की बहनों को धोखा दिया गया-मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाया कि जब एक भी आतंकवादी को मारने की खबर नहीं है, तो फिर किस पर यह अभियान चलाया गया? उन्होंने दावा किया कि इस अभियान के नाम पर देश की बहनों को धोखा दिया गया और उनका सम्मान नहीं, बल्कि अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी युद्ध आतंकियों के सफाए के बाद खत्म किया जाना चाहिए था।
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक राजनीतिक प्रचार का हिस्सा-मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक राजनीतिक प्रचार का हिस्सा था, जिससे देशवासियों को भ्रमित किया गया। भाजपा का यही चाल, चेहरा और चरित्र है। इसे अब हम जनता के सामने बेनकाब करेंगे।