अब आपकी दी हुई किताबें संवारेंगी भविष्य: डीएम लाइब्रेरी में शुरू हुआ पुस्तक दान महाकुंभ

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में पठन-पाठन संस्कृति को बढ़ावा देने व नव निर्मित डीएम लाइब्रेरी को समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत पुस्तक दान अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित पुस्तक दान कैम्प का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त एवं उप नगर आयुक्त, जेएनएसी द्वारा कुल 25 पुस्तकें दान की गई। उपायुक्त ने इस अवसर पर जिले के नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों व पुस्तक प्रेमियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकें केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि समाज के बौद्धिक विकास की आधारशिला होती हैं। डीएम लाइब्रेरी को ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। पुस्तक दान अभियान के अंतर्गत दानदाताओं के योगदान के प्रति सम्मान व कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सभी पुस्तक दाताओं के नाम डीएम लाइब्रेरी परिसर में स्थापित सम्मान पट्टिका (Library P पर अंकित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विशेष रूप से उल्लेखनीय योगदान देने वाले दाताओं के सम्मान में पुस्तकालय के चयनित कक्षों एवं पुस्तकों की अलमारियों का नामकरण भी किया जाएगा।

अभियान के तहत दस या उससे अधिक पुस्तकें दान करने वाले व्यक्तियों को एक वर्ष की निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता, जबकि सौ या उससे अधिक पुस्तकें दान करने वाले व्यक्तियों को आजीवन निःशुल्क लाइब्रेरी सदस्यता प्रदान की जाएगी। साथ ही, इच्छुक दाताओं को भविष्य में पुस्तक एवं पुस्तकालय से जुड़े विभिन्न संवाद, शैक्षणिक गतिविधियों एवं साहित्यिक उत्सवों में सक्रिय सहभागिता का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। यह जनोपयोगी पहल पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के पूर्ण समर्थन एवं प्रोत्साहन से संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य जिले में शिक्षा, साक्षरता एवं सशक्त पठन संस्कृति को बढ़ावा देना है।

Share This Article