डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया: नई दिल्ली से देश के चारों दिशाओं में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों—बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका—की यात्रा अब और भी सुलभ हो गई है। भारतीय रेलवे 27 मई से ‘भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन’ के माध्यम से 17 दिवसीय चार धाम यात्रा शुरू कर रहा है, जिसकी शुरुआत सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी। इस यात्रा के तहत श्रद्धालु बद्रीनाथ, माना गांव, जोशीमठ, ऋषिकेश, पुरी का जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, रामेश्वरम, धनुषकोड़ी, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और भेंट द्वारका सहित कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
इसके अलावा, इस यात्रा में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे के भीमशंकर मंदिर और नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर को भी शामिल किया गया है। कुल मिलाकर यात्रियों को 17 दिनों में करीब 8425 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। भारत गौरव डीलक्स ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय एसी श्रेणियों की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेन में दो डायनिंग रेस्टोरेंट, आधुनिक किचन, स्नान के लिए क्यूबिकल्स, बायो टॉयलेट, सीसीटीवी, सिक्योरिटी गार्ड और फुट मसाजर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी कर रही है। बुकिंग केवल www.irctc.co.in पर की जा सकती है। पैकेज रेट में टिकट, तीन सितारा होटल में ठहराव, प्रतिदिन तीनों समय का भोजन, स्थल भ्रमण, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं। कुल 150 सीटों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जा रही है।
भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के संचालन से देश के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक पहुंचना अब और आसान हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा।