धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को अस्पताल सुदृढ़ीकरण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में पदस्थापित सभी चिकित्सकों की ओपीडी में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों का माहवार रोस्टर तैयार किया जाए और सभी के वेतन का भुगतान बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही किया जाएगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि अगले एक सप्ताह में अस्पताल की साफ-सफाई, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं में स्पष्ट सुधार दिखना चाहिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की पैथोलॉजी पूरी तरह क्रियाशील होनी चाहिए और उसके लिए जरूरी संसाधनों की त्वरित पूर्ति की जाए। अस्पताल में हर चिकित्सा उपकरण सुचारू रूप से कार्यरत रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक और कर्मी समय पर अस्पताल पहुंचें, औपचारिक वस्त्र (फॉर्मल ड्रेस) पहनकर ड्यूटी करें और हर विभाग के बाहर नेम प्लेट लगाई जाए। साथ ही, स्टोर रूम में पर्याप्त मात्रा में उच्च गुणवत्ता की दवाइयां उपलब्ध रखी जाएं।
उपायुक्त ने अगस्त माह तक के लिए अस्पताल को लक्ष्य दिया कि यहां 1000 ओपीडी और 500 सर्जरी की जाएं। उन्होंने सभी विभागों से सुदृढ़ीकरण एवं संसाधन पूर्ति को लेकर सुझाव भी मांगे ताकि सुधारात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके।

