डिजिटल डेस्क। धनबाद : अब 29 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम 29 फरवरी तक चलाया जाएगा। वहीं शनिवार तक जिले की 80% आबादी (21 लाख 13 हजार 483) ने दवा का सेवन किया है।अभियान की तिथि का विस्तार करने संबंधी निर्णय आज संध्या जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार की अध्यक्षता में गुगल मीट से आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया।
समीक्षा के दौरान:
विभिन्न क्षेत्रों में चिह्नित दवा खाने से इन्कार करने वाले, दवा वितरण एवं छुटे हुए व्यक्ति (सभी प्रकार के विद्यालय, अपार्टमेन्ट, स्लम क्षेत्र एवं अन्य चिह्नित जगहों पर निवास करने वाले) को दवा खिलाने के लिए अवधि विस्तार का निर्णय लिया गया।
बैठक में:
जिला वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, सहयोगी संस्था पीसीआई व पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक, सभी प्रखण्ड डाटा प्रबंधक आदि मौजूद थे।