मिरर मीडिया : बिहार और झारखंड में रहने वालों के लिए अब एकदूसरे राज्यों में आवागमन और भी सुलभ हो जाएगा। दरअसल दोनों राज्यों के बीच राज्य की सरकार ने 210 रूट पर बस चलाने का फैसला किया है। जानकारी दें दें कि वैसे तो बिहार के कई शहरों से झारखंड के कई शहरों में बसें चलती हैं, लेकिन 210 मार्गों पर बस चलने से यात्रियों को एक से दूसरे राज्य जाने में काफी सहूलियत होगी।
सूत्रों कि माने तो बसों को परमिट देने पर अंतिम मुहर 19 नवंबर को परिवहन आयुक्त के कार्यालय में बैठक होगी। परमिट पर बात बनते ही बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि दिसंबर से बिहार के सभी शहरों से झारखंड जाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए भी बसों को परमिट जारी की जाएगी।
गौरतलब हैं कि बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों से झारखंड समेत अन्य राज्यों में बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है। झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी बस सेवा शुरू की जाएगी, लेकिन इसकी शुरुआत झारखंड से की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पटना से रांची के बीच 500 बसों का परमिट कोटा है, जिसमें 465 खाली हैं। इसी तरह पटना से टाटा के बीच 200 में 157, हजारीबाग के बीच 200 में 157 और देवघर के लिए 125 में 121 खाली हैं। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने बसों को परमिट देने में तेजी लाने जा रहा है, ताकि दोनों राज्यों के प्रमुख रूट पर बसों का परिचालन शुरू किया जा सके।