मिरर मीडिया : आम – जनमानस को विधिक रूप से सशक्त बनाने हेतु डालसा द्वारा चौदह दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। मंगलवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर की शुरुआत आज नावाडीह पंचायत भवन से किया गया है।
अवर न्यायधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि इस मुहिम में धनबाद जिले के सभी गांव तक डालसा द्वारा गठित टीम के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे कि जिले के दूर-सुदूर इलाकों में रह रहे ग्रामीण जनता तक सुलभ एवं त्वरित न्याय व सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके। नावाडीह पंचायत भवन में मंगलवार को रिटेनर अधिवक्ता सुधीर सिन्हा, पीएलभी हेमराज चौहान ,राजेश सिंह ,प्रकाश गोप के द्वारा आए ग्रामीणों का विवादों को सुना गया एवं उसका निपटारा किया गया।
कार्यक्रम में नावाडीह पंचायत के मुखिया तपन दत्ता एवं अंचल निरीक्षक श्यामलाल माझी एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले के सभी ब्लॉक में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें न्यायिक पदाधिकारी डालसा के रिटेनर व पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।