अब नहीं लगेगा चक्कर: उपायुक्त ने ‘ऑन द स्पॉट’ किया शिकायतों का समाधान

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभिन्न प्रखंड व शहरी क्षेत्र से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इस दौरान नागरिकों द्वारा सफाईकर्मियों के वेचन व पीएफ भुगतान में गड़बड़ी, दुकान आवंटन, राशन कार्ड, निजी विद्यालय में बीपीएल कोटे से नामांकन, अवैध कब्जा व धमकी, दलपति अनुमोदन, पेंशन, आधार अद्यतन, भू-विवाद, बकाया राशि का भुगतान कराने, विद्युत समस्या, गुम बच्चे की तलाश, अनुकंपा के आधार पर गलत तरीके से पीडीएस डीलर ट्रांस्फर, बैंक संबंधी, मंइयां सम्मान योजना का लाभ, सड़क चौड़ीकरण, जमीन का ऑनलाइन रसीद, नियमित खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत, जमीन मापी, झारखंड आंदोलनकारियों द्वारा पेंशन की मांग, घर खाली कराने, आर्म्स लाइसेंस समेत जनहित से जुड़ी अन्य समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदन समर्पित किए गए।

उपायुक्त द्वारा सभी नागरिकों की समस्याओं को क्रमवार सुनते हुए प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों व पदाधिकारियों को अग्रसारित कर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जन शिकायत निवारण दिवस में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता से करेंगे। विभागीय समीक्षा के क्रम में जनशिकायत में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा नियमित की जा रही है ताकि जनसमस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा सके।

Share This Article