अब नहीं होगा अंधेरा! लुपुंगडीह में नया ट्रांसफार्मर लगा, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या अब दूर होने जा रही है। लुपुंगडीह में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर ग्रामीणों को बेहतर बिजली आपूर्ति की सुविधा प्रदान की गई है। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री आकाश महतो ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना।

ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। वे लोग रांची लोकसभा के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व युवा नेता आकाश महतो सहित प्रशासन का आभार जताया और आशा व्यक्त किया कि आगे भी इस तरह की जनहितकारी कार्य जारी रहेगी।

युवा नेता आकाश महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता की सेवा में वे सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को स्थानीय सांसद के पहल पर समाधान का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप, अरुण गोप, विद्या गोप, दिलीप गोप, बुद्धु गोप, पोड़ो गोप, अमरनाथ कुम्भकार, शशि मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article