Homeधनबादअब ले सकेंगे स्वच्छ वायु : हवा में फैले जहर को सोखेगा...

अब ले सकेंगे स्वच्छ वायु : हवा में फैले जहर को सोखेगा आईआईटी की ये तकनीक

इस तकनीक से फाइन केमिकल में बदला जा सकेगा कार्बन डाईऑक्साइड

मिरर मीडिया : धनबाद आईआईटी आईएसएम  के डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री के प्रो. विश्वजीत चौधरी के नेतृत्व में एक कैटेलिस्ट (मेटेरियल/उत्प्रेरक) विकसित किया है। इस मेटेरियल का उपयोग कर कार्बन डाईऑक्साइड (सीओटू) फिक्सेशन को फाइन केमिकल में बदला जा सकता है। शोध कार्य व निष्कर्ष को रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के ग्रीन केमिस्ट्री जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इसका इम्पैक्ट फैक्टर 10.18 है। बताते चलें कि यह शोध कार्य इंडो-रसियन ज्वाइंट प्रोजेक्ट के तहत किया गया। आईआईटी आईएसएम को-ऑर्डिनेटर संस्थान की भूमिका में था।

भारत से शोध कार्य के लिए डीएसटी (डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) की ओर से फंडिंग की गई थी। भारत से इस शोध कार्य में आईआईटी मुंबई व आईसीएसई कोलकाता के शिक्षक भी शामिल थे। भारत की ओर से शोध कार्य को को-ऑर्डिनेटर संस्थान के रूप में आईआईटी आईएसएम धनबाद लीड कर रहा था। लागत प्रभावी, सरल और हरित प्रक्रिया के साथ कैटेलिस्ट तैयार करने के लिए एक टेम्पलेट-मुक्त पद्धति को अपनाया गया। आईआईटी आईएसएम के प्रो. विश्वजीत चौधरी कहते हैं कि भविष्य में यह काफी उपयोगी साबित होगा। इसके कई लाभ होंगे।

कार्बन डाईऑक्साइड को फाइन केमिकल में कन्वर्ट किया जा सकता है। रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के फेलो समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित प्रो. विश्वजीत चौधरी सम्मानित किए जा चुके हैं। शिक्षकों व छात्रों ने रिसर्च की पूरी टीम को बधाई दी है। दूसरी ओर आईआईटी आईएसएम के टैक्समिन ने इंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। चयनित को 30 हजार रुपए महीना स्टाइपेंड, बिजनेस मेंटर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ ही अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular