मिरर मीडिया जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई ने गरीबों में बांटा मिड डे मील* करीम सिटी कॉलेज,13 जनवरी 2022 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बुधवार को करीम सिटी कॉलेज के एन एस एस इकाई के द्वारा साकची में गरीब एवं जरूरतमंदों लोगों के बीच 60 पैकेट मिड डे मील का वितरण किया गया| स्वयंसेवकों ने युवा दिवस के दिन को इस शुभ काम के लिए चुन कर देश के युवाओ को ये संदेश देने की कोशिश की है कि युवा ही देश के उज्जवल भविष्य के सपने को साकार कर सकते हैं और इसकी पहल व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंदों की मदद करके की जा सकती है | इस दौरान लोगों के बीच एक वक़्त के पक्के हुए भोजन को अच्छी तरह से पैक करके लोगों मे बांटा गया जिसमें की चावल-दाल, सब्जी सहित तीन और व्यंजन शामिल थे । इस कार्य में हर्षित, सुशीला, आशीष, शानू, शुभम, प्रियंका, नम्रता, आयुष, बिशाखा, मोनिका, ज़ारा, अमीषा, ओम, अफ्रिन, आकृति शामिल थे । इस दौरान कोविड से बचने के लिए आवश्यक नियमों का पूरा ध्यान रखा गया ।