राजभवन में छात्र प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
रांची। झारखंड में विश्वविद्यालयों की बदहाल व्यवस्था को लेकर एनएसयूआई का छात्र प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि प्रदेश के हजारों छात्र शिक्षा को लेकर असमंजस और निराशा की स्थिति में हैं।
छात्रों की चिंता
छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पद, अव्यवस्थित शैक्षणिक सत्र, बाधित पठन-पाठन और छात्र संघ चुनाव न होने जैसी समस्याएँ लंबे समय से बनी हुई हैं। इस कारण छात्र समुदाय का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
मुख्य मांगें
विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की शीघ्र नियुक्ति की जाए। जब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक संबंधित विषय के शिक्षक अन्य महाविद्यालयों से भेजे जाएं।
राज्य में छात्र संघ चुनाव तुरंत कराए जाएं और चुनाव न होने तक छात्रों से ली जा रही राशि पर रोक लगाई जाए।
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के आरएसपी कॉलेज धनबाद में एमए और एमएससी की पढ़ाई दोबारा शुरू की जाए।
सभी विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र नियमित किया जाए ताकि छात्र समय पर पढ़ाई पूरी कर सकें और भविष्य सुरक्षित हो।
बीबीएमके विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह जल्द आयोजित किया जाए, जिससे स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थी छात्रों को समय पर उपाधि मिल सके।
भविष्य को लेकर चेतावनी
छात्र नेताओं का कहना है कि ये मांगें न केवल छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जरूरी हैं बल्कि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बनाए रखने के लिए भी अहम हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाए तो छात्रों में असंतोष और आक्रोश बढ़ना तय है।
कौन-कौन रहे मौजूद
इस मौके पर झारखंड प्रदेश सचिव एनएसयूआई राजीव पांडेय, छात्र नेता नितेश शर्मा और अभय कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे।

