जमशेदपुर : आदित्यपुर के आशियाना फ्लैट में काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गई। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मजदूर जितेन्द्र चौधरी आशियाना फ्लैट में ऊंचाई में काम कर रहा था। इसी दौरान वह नीचे आ गिरा। घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।

