जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार द्वारा नेशनल वोटर अवेयरनेस कान्टेस्ट को लेकर समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में एक प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की गई है। हर एक मत के महत्व को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से समझाने के उद्देश्य से इसका थीम-मेरा मत मेरा भविष्य है-एक वोट की शक्ति (“My Vote is My Future – Power of One Vote”) निर्धारित किया गया है। स्वीप के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा व रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास है। यह प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है तथा सभी की सहभागिता से लोकतंत्र में एक मत के महत्व को प्रदर्शित करने वाले विचारों व सामग्रियों को प्रदर्शित करने का माध्यम है। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है, इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुरस्कार जीतकर जिला को गौरव प्रदान करें।
प्रतियोगिता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां
- प्रतियोगिता का थीम- एक वोट की शक्ति (“My Vote is My Future – Power of One Vote”)
- प्रतियोगिता पांच कोटियों में विभाजित है :- क्विज प्रतियोगिता, स्लोग्न प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता व पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता।
- प्रतियोगिता में तीन स्तर हैं:- Institutional Categories, Professional Category, Amateur Category
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त सभी प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसकी विस्तृत विवरणी ecisveep.nic.in/contest पर देखा जा सकता है।
- प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
- भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप के वेबसाइट ecisveep.nic.in/contest पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपने नाम तथा प्रतियोगिता की कोटि के साथ अपनी प्रविष्टि को votercontest@eci.gov.in पर ईमेल करना होगा।
- क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के वेवसाईट पर निबंधन कराना होगा।
- सभी प्रविष्टियां 15 मार्च 2022 तक प्रतिभागी की विवरणी सहित ईमेल आईडी votercontest@eci.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।