Homeराज्यJamshedpur Newsदो माओवादी सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश

दो माओवादी सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश

जमशेदपुर : चाईबासा पुलिस ने दो माओवादी सदस्यों डिबरु उर्फ दीबु हेंब्रम और कुंदा बोय पाई उर्फ बेहरा बोयपाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे सोनुआ के झंपुरा बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आईआईडी बम लगाने में संलिप्त थे। डिबरु पर तीन और कुंद पर एक मामला दर्ज है। डिबरु सोनुआ थाना क्षेत्र के मुंडारी गांव का रहने वाला और कुंदा बोय गोइलकेरा नरसंडा का रहने वाला है। जिला पुलिस को माओवादी संगठन के सदस्य डिबरु के बाजार इलाके में घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम बना कर छापेमारी की गई। पुलिस का कहना है कि वह सोनुआ थाना क्षेत्र में हुई एक मामले का आरोपी था। कुंदा के खिलाफ जून 2021 में मामला दर्ज किया गया था। टीम में मुख्य रूप से सोनुआ अंचल के इंस्पेक्टर शंकर प्रसाद, गोईलकेरा के एसआई विकास कुमार, सुमन कुमार कंठ, सोनुआ के एसआई पंकज कुमार पवन कुमार राणा आदि शामिल थे।

Most Popular