जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने गंगाडीह में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। मिली जानकारी के मुताबिक सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर कोवाली थाना अंतर्गत गंगाडीह में छापामारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध बियर व विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया।

मौके पर घटनास्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और परिसर मालिक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया। बियर 80 लीटर (42.0 लीटर expired बियर), विदेशी शराब 5.0 लीटर, उत्पाद आसंजक लेबल 10 लीफ, कॉर्क व ढक्कन 50 पीस, विभिन्न ब्रांड खाली बोतल 50 पीस बरामद किए गए है।