यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। अब धनबाद से जम्मू तवी और चण्डीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित (AC-3) कोच जोड़े जाएंगे।
- धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309/03310):
दिनांक 15 अप्रैल 2025 से धनबाद और 16 अप्रैल 2025 से जम्मू तवी से चलने वाली इस ट्रेन में अब 16 की जगह 18 एसी थर्ड कोच होंगे। - धनबाद-चण्डीगढ़ स्पेशल (03311/03312):
दिनांक 15 अप्रैल 2025 से धनबाद और 17 अप्रैल 2025 से चण्डीगढ़ से चलने वाली इस ट्रेन में भी 16 की जगह 18 एसी थर्ड कोच होंगे।
इस बदलाव से गर्मी के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त जगह और आराम मिलेगा। रेलवे ने यह कदम यात्रियों की भीड़ और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए उठाया है।