डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शनिवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मुख्यालय के विभागाध्यक्षों के साथ धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा समेत सभी प्रमुख विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक को वर्ष 2024-25 में धनबाद मंडल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों और प्रदर्शन की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में मंडल ने 193.91 मिलियन टन माल लदान कर भारतीय रेलवे में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक ने मंडल को बधाई दी और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 205 मिलियन टन माल लदान का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया।
समीक्षा बैठक में यात्री सुविधाओं, संरचनात्मक विकास, सुरक्षा मानकों और कर्मचारियों के हितों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने निर्देश दिए कि ट्रेनों की समयबद्धता को 95 प्रतिशत तक पहुंचाया जाए और माल लदान में सतत वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
बैठक का एक प्रमुख बिंदु रेलवे के प्रमुख फ्रेट ग्राहकों—बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, एसीसी सिंदरी, हर्ल, पीवीयूएनएल, बीकेबी, पकरी बरवाडीह, गोदावरी और केराधारी—के साथ हुई विशेष बैठक भी रही। इसमें इन संस्थाओं के अधिकारियों के साथ रेलवे के सहयोग से औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के नए अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया।
महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि धनबाद मंडल की रणनीतिक स्थिति को देखते हुए इसके प्रदर्शन को और ऊंचाइयों तक ले जाना संभव है, बशर्ते सभी विभाग समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करें।