मिरर मीडिया : दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हेट मैसेज यानी संदेशों के जरिए नफरत फैलाने के मामले कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल का भी नाम शामिल है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर नफरत भरे संदेश यानी हेट मैसेज फैला रहे हैं, विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो सार्वजनिक शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन इकाई ने प्राथमिकी में नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के नाम शामिल हैं। इन सभी पर नफरत भरे बयान के जरिए माहौल खराब करने का आरोप है।