HomeELECTIONझारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने के आसार पर नहीं मिलेगा...

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने के आसार पर नहीं मिलेगा OBC का आरक्षण

मिरर मीडिया :  झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि इस बार झारखंड में पंचायत चुनाव बगैर OBC आरक्षण के होगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ही पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को तय करने का आदेश दिया था। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव के बाद सरकार ट्रिपल टेस्ट कराएगी। लिहाज़ा राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में OBC का आरक्षण नहीं मिलेगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पहले से ही पंचायत चुनाव नहीं होने से राज्य का बहुत नुकसान हो चुका है। इस लिये बगैर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाएगा। वहीं जेएमएम विधायक दीपक बिरुआ ने शिड्यूल एरिया में पेसा कानून का हवाला देते पंचायत चुनाव नहीं कराने की मांग की। इसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शिड्यूल और नन शिड्यूल दोनों जिला में सरकार पंचायत चुनाव कराएगी। आजसू विधायक सुदेश महतो ने भी चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए ओबीसी आरक्षण को तय करने की मांग रखी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular