धनबाद: रंगों के पर्व होली के अवसर पर धनबाद में हर्षोल्लास का माहौल छाया रहा। एसएसपी आवास और उपायुक्त आवास में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी सौहार्द और उल्लास के साथ रंगों का त्योहार मनाया।

एसएसपी आवास: जब फगुआ की धुन पर झूमे अधिकारी और जवान
धनबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आवास में आयोजित होली समारोह में अधिकारियों और पुलिस जवानों ने रंगों से सराबोर होकर फगुआ गीतों पर झूमते हुए होली का आनंद लिया।

इस अवसर पर एसएसपी ने जवानों के साथ मिलकर होली खेली, उनका हौसला बढ़ाया, और जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित तरीके से होली मनाने की अपील की।
समारोह में सिटी एसपी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, डीएसपी विधि व्यवस्था, डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी साइबर समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

उपायुक्त आवास: रंगों के बीच सौहार्द का संदेश
इसी क्रम में लुबी सर्कुलर रोड स्थित उपायुक्त आवास में भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-दूसरे को हर्बल गुलाल लगाया और स्नेह व भाईचारे का संदेश दिया।

उपायुक्त ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली खुशियों, प्रेम और एकता का पर्व है, जिसे सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। वहीं, एसएसपी ने लोगों से संयमित और सुरक्षित तरीके से होली खेलने की अपील की।
इस समारोह में नगर आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एडीएम सप्लाई, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, साइबर डीएसपी सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

सुरक्षा व शांति का संदेश
दोनों आयोजनों में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में उमंग, खुशियां और नए रंग भर दे।
धनबाद में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता ने भी पारंपरिक तरीके से होली मनाई और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।