समाहरणालय में प्रवेश कर बैठक कर रहे स्वास्थ्य मंत्री और उपायुक्त का की विरोध
समाहरणालय गेट को जबरन धकेल पहुच गए स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक कर रहे डीसी सभागार
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने भी लड़कियों पर जमकर भाजी लाठी
कई छात्राएं हुई बेहोश
मिरर मीडिया : इंटर में फैल कई छात्राओं ने शुक्रवार को धनबाद समहरणालय गेट के बाहर और परिसर में जमकर हंगामा किया हैं। आपको बता दें कि धनबाद जैक इंटर की छात्राएं फेल होने और नंबर में अनियमितता को लेकर पांचवें दिन लगातार छात्राएं आंदोलन कर रही है इस दौरान धनबाद समाहरणालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त सहित कई अधिकारियों की बैठक चल रही थी इस दौरान आक्रोशित छात्राएं डिसी ऑफिक की मेन गेट को धक्का देते हुए अंदर की गेट पहुंचे उसके बाद अंदर में भी दरवाजे को धक्का देते हुए समाहरणालय के अंदर प्रवेश कर गए और काफी जोरदार हंगामा करने लगे इस दौरान कई छात्राएं बेहोश हुई।
उसके बाद जमकर मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त, शिक्षा मंत्री और झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती रही अंततः बैठक में जाने के लिए आंदोलनकारी छात्राएं तत्पर थी और जोरदार हंगामा की।
वहीं इस दौरान धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार एडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और कॉन्फ्रेंस हॉल के समीप से छात्र छात्राओं को खदेड़ा और जमकर लाठियां भांजी जबकि एसडीएम ने स्वयं छात्राओं पर ही लाठियाँ बरसाई। इस दौरान महिला पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीएम एडीएम सहित महिला पुलिस और कई दल बल छात्र-छात्राओं के साथ जमकर लाठियां बरसाई।
वहीं एसडीएम खुद महिला छात्रा पर लाठियां बरसा रहे थे इस दौरान सभी को खदेड़ते हुए समाहरणालय गेट के बाहर निकाला गया। समाहरणालय गेट के बाहर भी सभी छात्र छात्राएं हंगामा करते रहे जिसके बाद बाहर भी सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां भांजी इस दौरान कई छात्र-छात्राएं चोटिल भी हुए फिलहाल समाहरणालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।