जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मनपिटा में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को उस वक्त भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब एक दंपती ने प्रशासन की मौजूदगी में ही न सिर्फ झगड़ा किया बल्कि पड़ोसी के घर पर ईंट और पत्थरों से हमला भी कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मनपिटा निवासी सतीश सिंह पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने का आरोप है। इसको लेकर एसडीओ के आदेश पर अंचल अधिकारी (CO) द्वारा पहले भी दो बार अतिक्रमण हटाने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन हर बार स्थानीय विरोध के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई।
बुधवार को जब मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तीसरी बार प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो एक बार फिर सतीश सिंह और उनकी पत्नी ने विरोध करना शुरू कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि सतीश की पत्नी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही पड़ोसी के घर पर ईंट-पत्थर बरसाने लगीं। वहीं, सतीश सिंह भी अधिकारियों से उलझते दिखे।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन को एक बार फिर बिना कार्रवाई पूरी किए लौटना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोग भी घटना पर खुलकर कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।