मिरर मीडिया : झमाडा के विभिन्न क्षेत्रों में सुचारु रूप से जलापूर्ति करने के उद्देश्य से एक बैठक की गई। झमाडा के प्रबंध निदेशक रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सचिव प्रकाश कुमार, अनूप कुमार सामंत, प्रभारी मुख्य अभियंता, कौसलेश कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह सहायक अभियंता, KPTL के जेनरल मैनेजर रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर सतीश रेड्डी, PMC के प्रोजेक्ट मैनेजर एल डी त्रिपाठी एवं अन्य तकनीकी सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक में KPTL के द्वारा 22 अदद पुराने मोटर पम्प को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने एवं अधिस्थापन के लिए निर्देश दिए गए जिससे निर्बाध जलापूर्ति की जा सके इस बाबत एजेंसी ने उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की है।
प्रबंध निदेशक के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए
1) झरिया संप के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश।
2) भूलंबरारी सम्प जोन छः को प्रारंभ करने के लिए रेलवे से मिले एनओसी के समयावधि के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
3) WTP एवं इंटेक के इलेक्ट्रो मेकेनिकल कार्यों को यथाशीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिए गए।
4) KTPL के द्वारा लंबित तकनीकी अनुमोदन हेतु अनुशंसा करने की बात की गई।
5) KTPL के द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया गया।

