Table of Contents
बिहार में चल रहें नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजना वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाली 400 रूपये की सहायता राशि को बढ़ाने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को जनसुराज संस्थापक सदस्य एवं बिहार किसान समिति के संरक्षक विनोद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और पुरुष लाभार्थियों ने झाझा अंचल कार्यालय परिषर में धरना प्रदर्शन किया।
ज्ञापन सौंपते हुए बिहार सरकार से पेंशन को बढ़ाकर 2 हजार करने की मांग
इस दौरान बिहार सरकार को झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने यह मांग की है कि वर्षो से चली आ रही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन स्कीम द्वारा मिलने वाली 400 रूपये की सहायता राशि को अब बढ़ाकार 2000 रूपये किया जाए।
इतनी महंगाई में 400 रूपये प्रतिमाह में महीने भर की पानी की भी पूर्ति तो पेंशन से गुजारा कैसे – विनोद यादव
वहीं जनसुराज संस्थापक सदस्य एवं बिहार किसान समिति के संरक्षक विनोद यादव फुटल कपार ने इस संदर्भ में बताया कि आज इतनी महंगाई में 400 रूपये प्रतिमाह में महीने भर की पानी की भी पूर्ति नहीं की जा सकती। ऐसे में इस स्कीम को बिहार सरकार बढ़ाकर 2000 करे। उन्होंने बताया कि बिहार के पडोसी राज्य में भी बिहार के मुकाबले कहीं बढ़ी हुई राशि प्रत्येक माह दी जाती है जबकि बिहार में मात्र 400 रूपये प्रतिमाह पर ही वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को आश्रित रहना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए बिहार की सरकार बढ़ाकार एक सम्मान जनक सहायता राशि 2000 करें जिससे लाभार्थियों को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है उनको बनाने की जिम्मेवारी सरकार की है जो बनवाए जबकि उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग जन को मुफ्त बिजली दी जाए।
विधायकों के 20 वर्षो में 3 गुणा पैसे बढ़े गरीबों को अभी तक 400 रूपये – श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता
वहीं बिहार किसान समिति के मंत्री श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 20 वर्षो में विधायकों के पैसे 3 गुणा बढ़ा है जबकि हम गरीब को मात्र 400 रूपये ही मिल रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस महंगाई के ज़माने में पेंशन को 400 से बढ़ाकर 2 हजार की जाए।
दिव्यांग ने कहा सरकार हमारे साथ कर रही है सौतेला व्यवहार
वहीं प्रदर्शन कर रहें दिव्यांग ने कहा कि हम दिव्यांगों के साथ बिहार सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। किसी का पेंशन आज चार साल से बंद है ये पैसा कहाँ जा रहा है किसी को मालूम नहीं इसलिए हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच की जाए और यह सुनिश्चित की जाए कि योग्य लाभार्थी को पेंशन समय पर और बढ़कर मिले।