मादक पदार्थ मामले में लापरवाही, ओलीडीह ओपी प्रभारी निलंबित

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के एक गंभीर मामले में लापरवाही बरतने और आरोपितों को लाभ पहुंचाने के आरोप में ओलीडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष कुमार पांडेय ने यह कार्रवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। निलंबन के साथ ही दीपक कुमार ठाकुर को ओपी प्रभारी के पद से हटा दिया गया है, और उनके स्थान पर शारिक अली को नया ओलीडीह ओपी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एसएसपी को शिकायत मिली थी कि ओलीडीह ओपी प्रभारी ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ने के बावजूद, बिना किसी कानूनी कार्रवाई के और वरीय अधिकारियों को बिना सूचित किए उन्हें छोड़ दिया था। इस सूचना के बाद मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि 10 दिसंबर 2025 की रात करीब आठ बजे अवैध गांजा खरीद-बिक्री के आरोप में अमन और संतोष ठाकुर सहित चार युवकों को थाना लाया गया था। इनमें से तीन युवकों को बिना प्राथमिकी दर्ज किए और बिना वरीय पदाधिकारियों को सूचना दिए थाना से छोड़ दिया गया। इसके अलावा, 11 दिसंबर 2025 को साधु मुंडा नामक एक अन्य संदेही को भी इसी तरह बिना कानूनी कार्रवाई के छोड़ा गया।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वरीय पुलिस अधीक्षक की मासिक अपराध गोष्ठी में जब मादक पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया, तो ओपी प्रभारी ने तथ्यों को छिपाते हुए केवल दो युवकों की गिरफ्तारी की बात कही थी। उन्हें तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन जांच अवधि तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। सिटी एसपी की रिपोर्ट में ओपी प्रभारी का आचरण संदिग्ध पाए जाने और पुलिस आचरण के विरुद्ध कार्य करने पर, एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Share This Article