आगामी रामनवमी, ईद एवं चैती छठ पर्व के मद्देनजर आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था।
बैठक में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा अपने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ से सम्मिलित हुईं।
आयुक्त ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि –
- संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की जाए।
- गश्ती दल को सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
- अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।
इसके साथ ही, आयुक्त ने सभी नागरिकों से भाईचारे और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है।